दतिया। जिले के भांडेर में नगर-पालिका की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. भांडेर में पानी के लिए बनाए गए चैम्बरों को नगर-पालिका ने खुला ही छोड़ दिया है. जिससे यहां मेला ग्राउंड क्षेत्र में एक बच्चा खेलते-खेलते पानी के खुले चैंबर में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
भांडेर नगर-पालिका की लापरवाही, पानी के खुले चैंबर में डूबने से बच्चे की मौत - नगर-पालिका भांडेर
दतिया जिले के भांडेर में एक बच्चे की पानी के चैंबर में डूबने से मौत हो गई. मामले में नगर-पालिका की लापरवाही सामने आई है. नगर-पालिका की टीम ने शहर में पानी के चैंबरों को खुला ही छोड़ दिया है. जिससे यह घटना हुई.
पानी के चैम्बर में डूबने से बच्चे की मौत
आसपास के लोगों की नजर बच्चे पर पड़ी और उसे बाहर निकाला गया. लेकिन मौके पर पहुंचे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चा स्थानीय रीनू लोहार नाम की महिला का था. जिसने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बच्चे की मां ने कहा कि वह बाहर खेल रहा था. तभी अचानक से चैंबर में गिर गया. पुलिस ने घटना के बाद मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि प्रशासन की लापरवाही से एक बच्चे की मौत हो गई.