मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आगामी पंचायत, निकाय चुनाव को लेकर आईजी ली अपराध समीक्षा बैठक - दतिया न्यूज

दतिया में पंचायत और निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने की तैयारी को लेकर बल जोन आईजी डीपी गुप्ता दतिया प्रवास पर पहुंचे, यहां उन्होंने जिला कंट्रोल सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली.

crime review meeting in Datia
अपराध समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 1, 2020, 3:58 AM IST

दतिया। चंबल जोन आईजी डीपी गुप्ता दतिया प्रवास पर पहुंचे यहां उन्होंने ने जिला कंट्रोल सभाकक्ष में पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में आईजी गुप्ता ने आगामी पंचायत, निकाय चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए तैयारी के निर्देश दिए हैं. कार्य में लापरवाही बरतने के चलते दो थाना प्रभारियों को निलंबित किया है.

आईजी ने ली अपराध समीक्षा बैठक


अपराध समीक्षा बैठक में आईजी डीपी गुप्ता ने अपराधियों और अवैध हथियारों की धरपकड़ और पंचायतों में गुटीय संघर्षों के मामलों में भी प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. आईजी ने कहा कि पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए पुलिस तैयार रहे और चुनाव में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक से पूर्व आईजी डीपी गुप्ता ने पीताम्बरा पीठ पहुंचकर मां बगुलामुखी की पूजा अर्चना की.


बैठक के दौरान आईजी डीपी गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने बाले जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा, सिनावल थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर, भांडेर थाना प्रभारी वैभव गुप्ता की प्रशंसा की है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में सरसई थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा और भगुवापुरा थाना प्रभारी वीवीएस परिहार को लाइन अटैच किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details