दतिया। देश में कोविड-19 के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामले 11 सौ के करीब हो गए है. दतिया जिले में लॉकडाउन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी यह कन्फर्म करने में लगे है कि जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
दतिया पहुंचे चंबल डीआईजी, जरूरतमंदों को बांटा जरुरी सामान - Datia SP Aman Rathore
चंबल डीआईजी अशोक गोयल और एसपी अमन राठौड़ ने मंडी परिसर में जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने और जरुरी सामान का वितरण किया.
हाल ही में ग्वालियर में आईपीएस एसोसिएशन समिति की बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें सभी आईपीएस अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया था कि गरीब और निर्धन मजबूर लोगों को सहायता सामग्री वितरण की जाएंगी. जिसमें आईपीएस समितियों का योगदान रहेगा. इसी को लेकर डीआईजी चंबल अशोक गोयल दतिया पहुंचे.
यहां दतिया एसपी अमन राठौड़ सहित तमाम पुलिस विभाग के अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ दतिया मंडी प्रांगण में गरीब और निर्धन जरूरतमंद लोगों को खाने की पैकेट, सुरक्षा के लिए चेहरे पर लगाने वाले मास्क, सेनिटाइजर अन्य जरूरत की चीजें वितरण की. इस दौरान डीआईजी अशोक गोयल ने खुद लोगों को खाने पीने की चीजों के साथ जरुरी सामान भी दिया.