दतिया।जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता राम किंकर के खिलाफ मारपीट के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पंडोखर थाना पुलिस ने गुर्जर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरियादी रवीन्द्र गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ता राम किंकर पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसमें पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर भोगीराम कुशवाह, जयहिंद परिहार और रामसिंदूर गुर्जर सहित कुल चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता रामकिंकर गुर्जर पर मारपीट के आरोप में मामला दर्ज, कांग्रेसियों ने किया एसपी ऑफिस का घेराव - भोगीराम कुशवाह दतिया
कांग्रेस कार्यकर्ता राम किंकर के खिलाफ मारपीट के आरोप में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पंडोखर थाना पुलिस ने गुर्जर सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. फरियादी रवीन्द्र गुर्जर ने कांग्रेस कार्यकर्ता राम किंकर पर घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं रामकिंकर व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया.
कांग्रेस कार्यकर्ता रामकिंकर गुर्जर
जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता रामकिंकर व तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराए जाने को लेकर आक्रोशित कांग्रेसियों ने एसपी ऑफिस का घेराव किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस में नारेबाजी कर मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम एएसपी कमल मौर्य को ज्ञापन सौंपकर जिला पंचायत सदस्य का नाम हटाने की मांग की है. इस मौके पर सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया सहित अन्य कांग्रेस नेता शामिल रहे.