मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता पर 35 लाख की ठगी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव महेश गुलवानी सहित अन्य तीन लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है, जहां शिकायकर्ता ने रेत खदान दिलवाने के नाम पर 35 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है.

case filed against Congress leader Mahesh Gulwani
कांग्रेस नेता महेश गुलवानी पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

By

Published : Jun 28, 2020, 9:26 AM IST

दतिया।कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेश गुलवानी सहित अन्य तीन लोगों पर धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी रामवीर गुर्जर से 35 लाख रुपए की ठगी की थी.

कांग्रेस नेता महेश गुलवानी

दरअसल आरोपी महेश गुलवानी ने फरियादी से रेत खदान दिलवाने के एवज में 35 लाख रुपए की राशि ली थी, लेकिन फरियादी को रेत खदान नहीं दिलाई गई, जिसके बाद आरोपी गुलवानी से फरियादी रामवीर द्वारा पैसे मांगे गए तो उसे 20 लाख रुपये का चेक और जमीन का एग्रीमेंट कराकर उसकी फोटोकॉपी थमा दी गई थी. वहीं आरोपी ने ऑरिजिनल कॉपी खुद के पास रख ली थी.

उसने जमीन बेचने के लिए दूसरी पार्टी से सौदा भी कर लिया था. हालांकि जो चेक आरोपी गुलवानी द्वारा फरियादी को दिए गए थे, वह भी बाउंस हो गए थे. इस दौरान उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिसके बाद फरियादी ने आवेदन देकर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फरियादी रामवीर गुर्जर के आवेदन पर आरोपी महेश गुलवानी, जयदीप यादव, कोक सिंह चौहान, शुभम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details