मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, 50 लाख से ऊपर का माल लेकर हुए फरार - दतिया लूट मामला

दतिया के इंदरगढ़ उपतहसील में तीन बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और सोने-चांदी से भरे बैग को छीनकर मौके से फरार हो गए.

गोली मारकर व्यापारी से लूट

By

Published : Sep 20, 2019, 3:16 PM IST

Updated : Sep 20, 2019, 3:29 PM IST

दतिया। उप तहसील इंदरगढ़ में व्यापारी को गोली मारकर लूट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बाइक से घर जा रहे व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा को गोली मारकर सोने-चांदी के जेवरातों और नगदी से भरा बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. बैग में डेढ़ किलो सोना, एक किलो चांदी और डेढ़ लाख नगदी थी.

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली

घटना शहर के बस स्टैंड इलाके की है, जहां चंद्रप्रकाश शर्मा दुकान बंद करके बैग में सोने-चांदी और नगदी लेकर अपने तीन साथियों के साथ बाइक से घर जा रहे थे, तभी अचानक से तीन बाइक सवार आए और हवाई फायर कर व्यापारी से बैग छीनने की कोशिश करने लगे. जब वे कोशिश में कामयाब नहीं हुए, तो उनमें से एक बदमाश ने चंद्रप्रकाश की पीठ पर गोली मार दी और बैग छीनकर भाग गए.

इंदरगढ़ के शीतला गंज में रहने वाले सराफा व्यापारी चंद्रप्रकाश शर्मा की बस स्टैंड पुलिस चौकी के पास मां रतनगढ़ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. जिस बैग को बदमाशों ने छीना, उसमें 1 किलो 600 ग्राम सोना, 1 किलो चांदी और 1 लाख 60 हजार रुपए नगद थे. सोने-चांदी के जेवरों की कीमत 50 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.

घटना के बाद घायल व्यापारी को तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

Last Updated : Sep 20, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details