दतिया।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर राजनीतिक दल जनता को साधने में लगे हैं. दतिया जिले की भांडेर सीट पर बीएसपी से प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दल के नेता बिकाऊ हैं. चुनावी तैयारी को लेकर उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को बीएसपी की रैली आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर जोर-शोर से कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां की जा रही हैं.
भाजपा और कांग्रेस दोनों के नेता हैं बिकाऊ: महेंद्र बौद्ध - MP Politics
दतिया जिले की भांडेर सीट से बीएसपी के प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को बिकाऊ बताते हुए कहा कि उनकी इन नेताओं से कोई तुलना नहीं है. वे कहते हैं कि जनता पर पूरा भरोसा है और उपचुनाव में बसपा का झंडा लहराएंगे.
भांडेर विधानसभा सीट पर बीएसपी से प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध कांग्रेस सरकार में गृहमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे भाजपा प्रत्याशी रक्षा सिरोनिया हों या फिर कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया, दोनों ही बिकाऊ हैं. रक्षा सिरोनिया ने कांग्रेस को छोड़ और फूल सिंह बरैया बिककर कांग्रेस में आकर चुनाव लड़ रहे हैं. इन दोनों ही नेताओं से हमारी कोई तुलना नहीं है. वहीं उपचुनाव को लेकर महेंद्र बौद्ध ने कहा कि उनकी टक्कर भाजपा से है.
महेंद्र बौद्ध ने का कहना है कि चुनावी मैदान में मजबूती के साथ लोगों का सहयोग मिला है और बड़े पैमाने से बड़ी जीत हासिल कर बसपा का झंडा लहराएंगे.