दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ में दबंगों द्वारा लोहपीटा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस कितनी संवेदनशील है, उसका कितना गुंडों में खौफ है, ये तो इस वीडियो को देखने के बाद ही समझ सकते हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दबंगों के द्वारा एक गरीब लोहार को सड़क पर पटक-पटक कर लात-घूसों और लाठी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया.
दतिया में दबंगों ने लोहपीटा के साथ की मारपीट, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - दतिया जिले के इंदरगढ़
दतिया में दबंगों द्वारा लोहपीटा की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
लोहपीटा के साथ की मारपीट
नोट- ईटीवी भारत वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
Last Updated : Nov 17, 2020, 11:06 PM IST