दतिया। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की गुंडागर्दी, हिंसा और तोड़फोड़ के खिलाफ आज जिले के सभी मंडलों पर भाजपा धरना देगी. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जिले के सभी 13 मंडलों में धरना आंदोलन होने जा रहा है. सभी मंडलों में 1 घंटे के सांकेतिक धरने में 20 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
दरअसल चुनाव में जीत के बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया, इसी के विरोध में भाजपा यह विरोध प्रदर्शन कर रही है. दतिया बीजेपी के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अभी हाल ही में संपन्न हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए, वहीं पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार भाजपा कार्यालय पर तोड़फोड़, आगजनी की, ममता बनर्जी को हराने वाले शुभेन्द्र अधिकारी के ऊपर प्राणघातक हमला किया गया. लगातार पार्टी के कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में दतिया जिला इकाई जिले के सभी 13 मंडलों में एक दिवसीय धरना आंदोलन के माध्यम से विरोध प्रकट करेंगे.