मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP Vikas Yatra: दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन - दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश के चुनावी साल में भाजपा अपने विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने के लिए विकास यात्रा निकाल रही है. इसी सिलसिले में आज सोमवार को प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने दतिया विधानसभा के कई ग्रामों का दौरा किया.

home minister dr narottam mishra reached datia
दतिया पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के कार्यों का किया भूमिपूजन

By

Published : Feb 6, 2023, 8:19 PM IST

दतिया। चुनावी साल में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसद,मंत्री एवं विधायक सभी अब विकास कार्य गिनाने आमजन के बीच पहुंच रहे हैं. प्रशासनिक अमले के साथ सत्तारूढ़ दल के नेता एवं कार्यकर्ता जनता के दरबार में पहुंचकर अपनी सरकार के द्वारा किए गए कामों को जनता के बीच गिना रहे हैं. इस विकास यात्रा का शुभारंभ संत रविदास जयंती से किया गया है. इसी क्रम में आज प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अमले के साथ जिले के सबसे अंतिम छोर के शिवपुरी जिले की सीमा से सटे गांव हथलव, कटीली पहुंचे और सरकार के द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी दी.

भाजपा फरवरी में निकालेगी विकास यात्रा, 4 साल के विकास कार्यों को जनता के बीच रखेगी

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर चलाए जुबानी तीरः रास्ते में गृहमंत्री का क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत भी किया है. इस अवसर पर गृहमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को आड़े आड़े हाथों लेते हुए जमकर जुबानी तीर चलाए. गृहमंत्री ने लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा करते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. गृहमंत्री ने जहां भाजपा सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं जन हितैषी योजनाओं का बखान किया तो वहीं कांग्रेस की तत्कालीन सरकार की खामियों को जनता के सामने गिनाया. डाॅ. नरोत्तम मिश्र विकास यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के 7 ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों क्षेत्रों के लिए अनेकों विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी. उन्होंने इस दौरान कहा कि ग्राम हतवल में जल जीवन मिशन के तहत इसी माह से नलजल योजना का कार्य शुरू होकर 6 माह के अंदर नलों के माध्यम से घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचेगा. गृह मंत्री ने इस दौरान विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी प्रदाय कर विकास एवं निर्माण कार्यो का भी भूमिपूजन किया.

विकास यात्रा जिले 26 ग्रामों में पहुंचीः ग्राम विकास यात्रा सोमवार को जिले के 26 ग्रामों में पहुंची. जहां विकास यात्रा दल के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संवाद एवं सम्पर्क शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत क्षेत्रों में किए गए विकास एवं निर्माण कार्यो एवं लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी से आमजन को अवगत कराया गया. इस दौरान शासन की विभिन्न जन कल्याणकारी एवं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई. गृह मंत्री विधानसभा क्षेत्र दतिया के 6 ग्रामों ग्राम हतवल, गणेशखेड़ा, नुनवाहा, कटीली, सिकंदरा, कुड़रया, जौहरिया आदि ग्रामों में आयेाजित विकास यात्रा में शामिल हुए. गृह मंत्री ने आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कच्चे आवासों में रहने वाले हितग्राहियों को दो वर्ष के अंदर पक्के आवास उपलब्ध कराये जायेंगे. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि राज्य सरकारने ”लाड़ली लक्ष्मी योजना” की तर्ज पर ”लाड़ली बहना योजना” योजना लागू करने का निर्णय लिया है. इस योजना के तहत गरीब और मध्यम वर्ग की महिलाओं के बैंक खाते में प्रतिमाह 1 हजार रुपये जमा कराये जायेंगे. जिससे महिलाओं के जीवन में खुखहाली आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details