दतिया। कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर तैयारी जारी है. ग्वालियर- चंबल संभाग में बीजेपी लगातार डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है. मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के घर-घर जाकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं. इसके साथ ही मिश्रा कांगेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. कांग्रेस से बगावत करके सिधिया की अगुवाई में बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायकों के सामने चुनाव में जाने से पहले पार्टी को एकजुट करने की चुनौती है. बीजेपी के कई पूर्व विधायकों ने भी पार्टी के सामने टिकट की दावेदारी पेश कर दी है, हालांकि अभी तक यही माना जा रहा है कि, बीजेपी कांग्रेस के सभी बागियों को टिकट देगी.
उपचुनाव से पहले डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, वरिष्ठ नेताओं को मनाने में जुटे नरोत्तम मिश्रा
उपचुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ग्वालियर- चंबल संभाग में बीजेपी लगातार डैमेज कंट्रोल में जुटी है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के घर-घर जाकर उन्हें मनाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए विधायकों को समझाने का प्रयास भी किया जा रहा है.
डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी
वहीं दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट से पूर्व भाजपा विधायक घनश्याम पिरोनिया ने टिकट की दावेदारी करके पार्टी में हलचल पैदा कर दी है, पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी दावेदारी पेश करके उन्होंने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिस तरह से उपचुनाव में टिकट को लेकर बयानबाजी हो रही है, उससे तो यही कयास लगाए जा सकते हैं कि, कहीं न कहीं पार्टी में अंदरूनी कलह से जूझ रही है.