मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, अधिकारियों पर लगाया पक्षपात का आरोप

प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

BJP encircles the collectorate
भाजपा ने किया कलेक्ट्रेट का किया घेराव

By

Published : Jan 24, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jan 24, 2020, 5:33 PM IST

दतिया। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माफिया विरोधी अभियान के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने प्रदेश सरकार पर माफियाओं के खिलाफ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव


भाजपा के युवा नेता सुकर्ण मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने दतिया में अतिक्रमण की जमीन में से 70 से 80 प्रतिशत जमीन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर रखी है, लेकिन अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. प्रदेश सरकार यह स्पष्ट नहीं कर पा रही है की भू माफिया कौन है. सरकार भू माफिया के नाम पर हाथ ठेले और गरीब लोगों पर कार्रवाई कर रही है. भाजपा गरीबों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने देगी.

Last Updated : Jan 24, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details