दतिया।जिले में मंगलवार को पुलिस ने ग्वालियर भीम आर्मी के संगठन पदाधिकारी बनकर अवैध हथियार रखने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस इस वक्त जिले के अंदर प्रवेश करने वाले लोगों की चेकिंग में लगी हुई है और इसी दौरान अवैध हथियार रखकर कार से जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, कार डबरा से दिनारा की तरफ जा रही थी और आरोपियों के वाहन पर 'विधानसभा प्रभारी भीम आर्मी' लिखा हुआ था.
अवैध हथियार के साथ 'भीम आर्मी' के पदाधिकारी गिरफ्तार - जिंदा कारतूस बरामद
अवैध हथियार रखकर कार से जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक, कार डबरा से दिनारा की तरफ जा रही थी और आरोपियों के वाहन पर 'विधानसभा प्रभारी भीम आर्मी' लिखा हुआ था.
पढ़ें! चिताओं की लपट के बीच पानी के लिए तरसते निगमकर्मियों की दास्तान
- 315 बोर का कट्टा बरामद
वहीं, पुलिस ने जब इन आरोपियों की गाड़ी को रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी का पीछा कर उन्हें पकड़ा है. पुलिस के मुताबिक , यह तीनों आरोपी डबरा के रहने वाले हैं और तलाशी के दौरान युवकों के पास से 315 बोर का कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है, जिसके बाद यातायात प्रभारी हौतम सिंह बघेल ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी और कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों पर कार्रवाई की है.