दतिया। जिले की बड़ौनी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने एक शातिर बदमाश को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. बड़ौनी थाना प्रभारी ने बताया की दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर के अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने की बना रहा था योजना - Datia News
बड़ौनी थाना पुलिस घुघसी गांव के बद्री साहू की कोठी से शिवपुरी निवासी आरोपी विनोद जोगी को एक 315 बोर सिंगल बैरल बंदूक और एक 315 बोर देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खाली राउंड के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.
बड़ौनी थाना पुलिस घुघसी गांव के बद्री साहू की कोठी से शिवपुरी निवासी आरोपी विनोद जोगी को एक 315 बोर सिंगल बैरल बंदूक और एक 315 बोर देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खाली राउंड के साथ मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी अपराध करने की तैयारी में था कि तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया.
विनोद जोगी पर दो अन्य लोगों की हत्या के मामले में शामिल होने का आरोप था. पुलिस के अनुसार विनोद आदतन अपराधी है. आरोपी पर थाना करैरा में अवैध हथियार रखने का प्रकरण भी दर्ज है. बड़ौनी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. उक्त कार्रवाई में प्रशिक्षु डीएसपी अंजली रघुवंशी, थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.