दतिया। बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड सहित पूरे स्टाफ के कोरोना संदिग्ध की सूचना पर प्रशासन हाई अलर्ट हो गया है. दतिया नगर में मां पीतांबरा पीठ के पास स्थापित बैंक ऑफ इंडिया के गार्ड सहित पूरे स्टाफ के कोरोना संदिग्ध होने होने की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली. उसके बाद बैंक में ताला लगा दिया गया है. पूरे स्टाफ को जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया है.
बैंक ऑफ इंडिया का गार्ड कोरोना संदिग्ध, सभी कर्मचारी क्वॉरेंटाइन, बैंक पर लगा ताला - दतिया जिला अस्पताल
बैंक ऑफ इंडिया बैंक के गार्ड सहित पूरे स्टाफ के कोरोना संदिग्ध की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बैंक पर ताला लगाकर सभी कर्मचारियों को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
बैंक ऑफ इंडिया बैंक के गार्ड कोरोना संदिग्ध
दरअसल सूचना दी गई कि बैंक में मौजूद गार्ड कोरोना पॉजिटिव है, लेकिन इसकी कोई पुष्टि नहीं होने के कारण प्रशासन ने गार्ड सहित सभी बैंक कर्मियों को संदिग्ध मानते हुए जांच करने के लिए जिला अस्पताल ले जाकर क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. जहां उनकी सैंपलिंग जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस सूचना के बाद पूरे नगर में हड़कंप मचा हुआ है और प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है.