दतिया।जिले में कोरोना महामारी के दौरान संक्रमण दिन पे दिन बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते जिला सहकारी बैंक दतिया के कर्मचारियों को भी कोरोना ने चपेट में ले लिया है. शाखा में मौजूद कर्मचारियों में कई कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सभी कर्मचारियों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज जारी है.
सहकारी बैंक में कोरोना की दस्तक! महाप्रबंधक और शाखा प्रबंधक संक्रमित - madhya pradesh news
दतिया जिला के सहकारी बैंक में कोरोना ने दस्तक दे दी है, यहां महाप्रबंधक और शाखा प्रबंधक सहित 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं. संक्रमित लोगों की संख्या देखते हुए, जिला सहकारी बैंक की मेन ब्रांच सोमवार तक बंद रहेगी.
आंकड़ों के उस्ताद! सरकारी रिकॉर्ड में एक मौत, श्मशान घाट पर जली 43 चिताएं
- कर्मचारियों की लोगों से अपील
कोरोना पॉजिटिव निकले कर्मचारियों में महाप्रबंधक विनोद भार्गव शाखा प्रबंधक दतिया रमेश दांगी, दीक्षा सक्सेना, सुमन बुंदेला, रोहित मिश्रा, आकांक्षा शर्मा, स्वप्निल बंसल, कुलदीप शर्मा और वैभव मेहरा जो कि कोरोना संक्रमित हैं, इनका इलाज जारी है. बैंक के कर्मचारियों ने अपील की है, कि जो भी ग्राहक बैंक में लेन-देन करने इस दौरान आए हों, वह भी अपने आप को घरों पर आइसोलेट कर लें, या क्वारंटाइन कर अपने आपको 15 दिन अलग रखें, जिससे कोई दूसरा कोरोना की चपेट में न आ सके. साथ ही अपना चेकअप कराए.