दतिया।पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है. जहां एक तरफ दतिया जिले के लोग लॉकडाउन और कोरोना जैसे संक्रमण से बचते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं दुरसड़ा थाने में पदस्थ ASI हुकुम सिंह यादव के द्वारा अवैध शराब बिकवाने की छूट देने वाले शराब माफिया से बातचीत कर 5 हजार रुपए मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अवैध शराब बिकवाने के लिए छूट देने की एवज में ASI ने मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल - covid 19 in mp
दतिया के दुरसड़ा थाने में पदस्थ ASI हुकुम सिंह यादव 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
पैसे के लेनदेन का वीडियो वायरल
इस वायरल ऑडियो में शराब माफिया की तरफ से दलाल के साथ शराब बिक्री करने और पैसे लेनदेन की बात हो रही है, साथ ही ASI हुकुम यादव के बीच पैसे की कैसे सहमति बनी, कितने पैसे देने हैं, कब देने हैं, कौन है जो अवैध तरीके से शराब बेच रहा है. जिसमें ASI हुकुम यादव उस पर कार्रवाई ना करने की एवज में महज पांच हजार रुपए लेंगे, ऑडियों में इस बात का भी जिक्र किया गया है जो कि पुलिस विभाग के लिए एक बदनुमा दाग है. फिलहाल वायरल ऑडियो का मामला संज्ञान में आने पर एसपी अमन सिंह राठौड़ ने भांडेर एसडीओपी को जांच सौंप दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.