मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, 6 जवान घायल - दतिया समाचार

दतिया के तगा गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी और डंडों से हमला कर दिया. जिसके बाद 26 आरोपियों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

injured police
घायल पुलिसकर्मी

By

Published : Apr 27, 2020, 5:16 PM IST

दतिया। जिले में चिरुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत तगा गांव में पुलिस पर हमले का मामला सामने आया है. पुलिस गांव में दो गुटों के हुए झगड़े को सुलझाने गई थी. तभी चिरुला पुलिस पर ग्रामीण लोगों ने लाठी डंडों से किया हमला कर दिया. जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए.

पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले के पीछे का कारण अज्ञात है. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में तोड़फोड़ कर थाना प्रभारी मोहर सिंह मंडेलिया सहित पुलिस स्टाफ पर लाठी डंडों से हमला किया है. जिसके बाद पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

फिलहाल पुलिस महकमे का कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सभी पुलिसकर्मियों को पीटे जाने की घटना पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details