दतिया।जिले में एंटी भूमाफिया अभियान के तहत पहली कार्रवाई सेंवढ़ा चुंगी क्षेत्र में हुई. आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों व दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया.
दतिया में चला एंटी भूमाफिया अभियान - encroached on government land
दतिया में एंटी भूमाफिया अभियान के तहत पहली कार्रवाई सेंवढ़ा चुंगी क्षेत्र में हुई. आज भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन की टीम ने शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों व दुकानों को जेसीबी से तोड़ा गया.
![दतिया में चला एंटी भूमाफिया अभियान Anti-land mafia campaign](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10060824-1072-10060824-1609336671653.jpg)
एंटी भूमाफिया अभियान
कार्रवाई की जद में किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साहब सिंह यादव की आधा दर्जन दुकानें भी आईं. जिन्हें जमींदोज कर दिया है. मंगलवार को कलेक्टर संजय कुमार ने एसपी अमन सिंह राठौड़ एसडीएम अशोक सिंह चौहान सीएमओ नगर पालिका एके दुबे के साथ शहर में विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण की स्थिति देखी थी. अतिक्रमण पाए जाने पर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था.