मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पद से हटाए जाने से नाराज पुजारी चढ़ा पानी की टंकी पर, घंटों करता रहा हंगामा - तहसीलदार दीपक यादव

दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में पद से हटाए जाने से खफा एक मंदिर का पुजारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. इस दौरान वो बार- बार मांग कर रहा था कि उसे दोबारा मंदिर का पुजारी बनाया जाए.

Angry priest climbed water tank, temple in datia ,पुजारी चढ़ा पानी की टंकी पर, datia news, दतिया की खबर
Angry priest climbed water tank

By

Published : Nov 29, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 8:37 PM IST

दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पद से हटाए जाने से नाराज एक मंदिर का पुजारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. घंटों इसी तरह वो ड्रामा करता रहा. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दीपक यादव ने युवक को समझाइश देकर किसी तरह नीचे उतारा. युवक का नाम रबी शर्मा बताया जा रहा है. जो एक स्थानीय मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.

पुजारी चढ़ा पानी की टंकी पर

कई बार शिकायत मिलने पर रबी शर्मा को एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उसके पद से हटा दिया, जिससे नाराज होकर रबी पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. इस दौरान उसने पद पर दोबारा बहाल नहीं किए जाने पर कुदखुशी करने की भी धमकी दी. मामला इंदरगढ़ कस्बे के संतोषी माता मंदिर का है, जहां रबी शर्मा पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.

Last Updated : Nov 29, 2019, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details