दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पद से हटाए जाने से नाराज एक मंदिर का पुजारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. घंटों इसी तरह वो ड्रामा करता रहा. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार दीपक यादव ने युवक को समझाइश देकर किसी तरह नीचे उतारा. युवक का नाम रबी शर्मा बताया जा रहा है. जो एक स्थानीय मंदिर में पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.
पद से हटाए जाने से नाराज पुजारी चढ़ा पानी की टंकी पर, घंटों करता रहा हंगामा - तहसीलदार दीपक यादव
दतिया के इंदरगढ़ कस्बे में पद से हटाए जाने से खफा एक मंदिर का पुजारी पानी की टंकी पर चढ़ गया और कूद कर जान देने की धमकी देने लगा. इस दौरान वो बार- बार मांग कर रहा था कि उसे दोबारा मंदिर का पुजारी बनाया जाए.
Angry priest climbed water tank
कई बार शिकायत मिलने पर रबी शर्मा को एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए उसके पद से हटा दिया, जिससे नाराज होकर रबी पानी की टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा. इस दौरान उसने पद पर दोबारा बहाल नहीं किए जाने पर कुदखुशी करने की भी धमकी दी. मामला इंदरगढ़ कस्बे के संतोषी माता मंदिर का है, जहां रबी शर्मा पुजारी के तौर पर नियुक्त किया गया था.
Last Updated : Nov 29, 2019, 8:37 PM IST