मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उपचुनाव में हटाए गए अमन सिंह राठौर को दोबारा बनाया एसपी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश - मध्यप्रदेश उपचुनाव

मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की शिकायत के बाद दतिया एसपी अमन सिंह राठौर को चुनाव आयोग ने एसपी पद से हटा दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर उन्हें एक बार फिर से दतिया का एसपी नियुक्त किया है.

Aman Singh Rathore
अमन सिंह राठौर

By

Published : Nov 14, 2020, 12:46 AM IST

दतिया। अमन सिंह राठौर को दतिया जिले का एक बार फिर से एसपी बनाया गया है. इसके साथ ही उपेंद्र कुमार दीक्षित को बड़ौनी एसडीओपी बनाया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी कर दोनों ही अधिकारियों को नियुक्त करने का आदेश दिया है. इससे पहले उपचुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग से अमन सिंह राठौर की शिकायत की थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरोपों को गंभीर मानते हुए उन्हें एसपी पद से हटाकर गृह विभाग में पदस्थ कर दिया था और गुरकरण सिंह को उपचुनाव की कमान सौंपी गई थी.

गृह विभाग का आदेश पत्र

लेकिन उपचुनाव के बाद गृह विभाग ने आदेश जारी कर अमन सिंह राठौड़ को एक बार फिर से दतिया का एसपी नियुक्त कर दिया है. वहीं उप चुनाव सम्पन्न होने के बाद एसपी गुरुकरण सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल वापस बुला लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details