मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: प्रशासन की अनुमति के बाद विश्व विख्यात मां पीताम्बरा के खोले गए पट

जिले के विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ का मंदिर अब सातो दिन खुलेगा, जहां भक्त सुबह 8:30 से शाम 7:30 बजे तक दर्शन कर सकेंगे. इसके साथ ही सोमवार को भक्तों के लिए मुख्य द्वार भी खोले जाएंगे.

Maa Pitambara temple doors opened after permission of the administration
प्रशासन की अनुमति के बाद खोले गए मां पीताम्बरा मंदिर के पट

By

Published : Sep 21, 2020, 5:06 PM IST

दतिया। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ के पट को बंद कर दिया था. लेकिन फिर से जिला प्रशासन की अनुमति के बाद पटों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है, दरअसल माता दरबार खोलने के लिए बैठक ली गई. जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब 11 घंटों तक भक्त दर्शन माइ के दर्शन के लिए आ सकते हैं साथ ही सातों दिन पट खोले जाएंगे.

रविवार को पीठ के वरिष्ठ सेवक मोती लाल खट्टर मास्टर की अध्यक्षता में पीठ के सेवक व पुजारियों की बैठक हुई. बैठक में यह तय किया गया कि अब रविवार को भी भक्तों के लिए मंदिर के पट खुले जाएंगे, साथ ही सोमवार को भक्तों के लिए मुख्य द्वार भी खोल दिया गया है. बैठक में तय किया गया कि मंदिर में आने वाले सभी भक्तों को कोरोना के प्रावधानों का सख्ती से पालन करना होगा. कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं कर सकता है. वहीं मंदिर परिसर अब 9 से 5 नहीं बल्की सुबह 8:30 से शाम 7:30 बजे तक खुले रहेंगे.

बैठक में भोलेनाथ सक्सेना, देवेंद्र राव सारस्वत राव, मनोज तिवारी, उमानाथ सिंह कौरव, कमल विक्रम सिंह सोनू, त्रिवेदी रागीब सिंह यादव, विनोद शर्मा, संजय चौरसिया, महावीर शर्मा, कपिल तिवारी, अनिल चतुर्वेदी, गणेश दत्त, सावला शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details