दतिया।जिला चिकित्सालय परिसर मेंतंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. जिसके तहत अस्पताल परिसर में नशा करने वालों से 540 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही चेतावनी भी दी गई.
तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत 11 लोगों के खिलाफ प्रशासन की टीम ने लगाया जुर्माना - चिकित्सालय परिसर में नशा
दतिया में तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत चिकित्सालय परिसर में नशा करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की, इस कार्रवाई में शासकीय कर्मचारी भी शामिल रहे.
तंबाकू नियंत्रण अधिनियम
जिला नोडल अधिकारी डॉ. के.के. अमरया ने बताया कि कानून के तहत धारा 4 व 5 में चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, मोहनीश दुबे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अधिनियम के तहत जिले में चालानी कार्रवाई की जा रही है, ताकि लोग अधिनियम का पालन करें.