दतिया।जिला प्रशासन और पुलिस लॉकडाउन के पालन को लेकर काफी सख्त हैं, जिसमे अभी तक जिले की कई दुकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है. इसी क्रम में प्रशासन दिया की दो हलवाई की दुकानों में एक्सपायरी डेट माल मिलने पर कार्रवाई की है, इसके अलावा शहर की एक जनरल स्टोर पर भी कार्रवाई कर बंद किया गया है.
लॉकडाउन के उल्लंघन पर प्रशासन हुआ सख्त, कई दुकानों पर की कार्रवाई
दतिया जिला प्रशासन और पुलिस लॉकडाउन के पालन को लेकर काफी सख्त है, जिसमे अभी तक जिले की कई दुकानों पर कार्रवाई की जा चुकी है.
लॉकडाउन के उल्लंघन प्रशासन सख्त
कार्रवाई के दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों के पास मास्क न मिलने पर पुलिस में उन्हें भी फटकार लगाई और उठक- बैठक लगवाकर उन्हें समझाइश दी है, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की और हिदायत देकर छोड़ा दिया.
बता दें, 1 से 3 मई जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश के मददेनजर दैनिक जीवन के लिए आवश्यक वस्तुओं और शैक्षणिक सामग्रियों का विक्रय करने वाली दुकानों को सुबह 7 से 11 बजे तक खोलने की परमीशन होगी, लेकिन उससे पहले सभी दुकाने बंद रहेंगी.