दतिया। सीधी बस हादसे के बाद से ही परिवहन विभाग बेहद सख्त हो गया है, आज परिवहन विभाग की अधिकारी स्वाति पाठक ने अनफिट कंडम बसों की चेकिंग की. बता दें कि स्वाति पाठक निरंतर बसों के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. वहीं जिन बस चालक के पास उक्त दस्तावेज नहीं हैं, उनपर कार्रवाई की जा रही है.
सीधी बस हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट, बसों की जांच जारी - परिवहन अधिकारी स्वाति पाठक
सीधी हादसे के बाद दतिया परिवहन अधिकारी लगातार कंडम बसों की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान कई बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई.
बसों की जांच जारी
सीधी में 53 मौत: अंतिम पड़ाव पर रेस्क्यू अभियान
मीडिया से चर्चा के दौरान स्वाति पाठक ने बताया कि वह निरंतर ओवरलोडिंग वाहनों एवं दस्तावेजों की चेकिंग कर रही हैं, ताकि सीधी जैसे हादसे की स्थिति दोबारा न हो और दुर्घटनाओं में कमी आए.