मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया : नकली पानी पाउच बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई - पूर्व विधायक राजेंद्र भारती

दतिया में पुलिस प्रशासन ने नकली पानी का पाउच बनाकर बेचने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक जिस कारखाने में कार्रवाई की गई है, वो पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के बगीचे के पीछे गल्ला मंडी में संचालित हो रही थी.

fake-water-pouches
नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई

By

Published : Jul 31, 2020, 3:28 PM IST

दतिया।जिले में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के बगीचे के पीछे गल्ला मंडी में नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फैक्ट्री बिना ISI और IS0 मार्क वाले पानी के पाउच बनाकर बेच रही है. वहीं इस कंपनी का लाइसेंस भी नही है. जानकारी के मुताबिक दतिया शहर में 24 से ज्यादा पाउच बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित हैं.

नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर कार्रवाई

पानी फैक्ट्री संचालक सुनील शर्मा के अनुसार खाना बनाने और खाने के लिए पानी पाउच बनाते हैं. फिलहाल पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के बगीचे के पीछे गल्ला मंडी में नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई के बाद से शहर में पानी पाउच बनाने वाली तमाम फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें-सीएम शिवराज के गृह जिले में बेखौफ रेत माफिया, पुलिस आरक्षक पर चढ़ाया ट्रैक्टर

कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि फैक्ट्री बिना ISI और IS0 मार्क के साथ-साथ बिना लाइसेंस लिए पानी पाउच बना रही हैं और दतिया में सप्लाई कर रही हैं. शहर में ऐसी कईं फैक्ट्रियां हैं, जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details