दतिया।जिले में पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के बगीचे के पीछे गल्ला मंडी में नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है. कोतवाली टीआई धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि फैक्ट्री बिना ISI और IS0 मार्क वाले पानी के पाउच बनाकर बेच रही है. वहीं इस कंपनी का लाइसेंस भी नही है. जानकारी के मुताबिक दतिया शहर में 24 से ज्यादा पाउच बनाने की अवैध फैक्ट्री संचालित हैं.
पानी फैक्ट्री संचालक सुनील शर्मा के अनुसार खाना बनाने और खाने के लिए पानी पाउच बनाते हैं. फिलहाल पूर्व विधायक राजेंद्र भारती के बगीचे के पीछे गल्ला मंडी में नकली पानी पाउच बनाने की फैक्ट्री पर हुई कार्रवाई के बाद से शहर में पानी पाउच बनाने वाली तमाम फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है.