मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़े विद्युत बकायेदारों पर कुर्की और दुकान सीलिंग की कार्रवाई

शहर बिजली वितरण केंद्र ने बड़े विद्युत बकायेदारों पर कुर्की और दुकान सीलिंग की कार्रवाई की गई.

Shop sealing action
दुकान सीलिंग की कार्रवाई

By

Published : Mar 24, 2021, 2:53 PM IST

दतिया। इन दिनों बिजली विभाग बिजली के बिल बकायेदारों से वसूली कर रहा है. जिसमें कई ऐसे बड़े बिजली बिल बकाया दार हैं जिन्होंने लंबे समय से बिजली के बिल जमा नहीं किए हैं. ऐसी सूचियां बनाकर बिजली विभाग बिजली के बिल भरवाने का कार्य कर रहे हैं. कई बकायादार ऐसे हैं जिनके बिजली के बिल लाखों में बकाया राशि है. जिसको लेकर आज बिजली विभाग कुर्की की कार्रवाई कर रहा है.

बिजली विभाग ने बड़े बकायेदारों के किए खाते सीज

  • कई दुकानों को किया सील

शहर के बड़े बाज़ार, पटवा तिराहा, किला चौक, टाउन हॉल क्षेत्रों में अलग-अलग चिंहित बड़े बकायेदारों की दुकानें सील कर दी गई. कुछ दुकानदारों ने पुलिस बल और अधिकारियों की टीम को देखकर मौके पर भुगतान कर दिया. जिन लोगों ने भुगतान नहीं किया उन लोगों की दुकानें सील कर नोटिस चस्पा कर दिया गया. विभाग के द्वारा आगे भी इसी तरह से कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details