दतिया। शासकीय उचित मूल्य दुकानों की अनियमितता के संबंध में उपभोक्ताओं द्वारा कलेक्टर को लगातार शिकायतें की जा रही थी. कलेक्टर संजय कुमार ने उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी शैलष शर्मा को दुकानों की जांच कर अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
इन वार्डों में किया गया निरीक्षण
शैलेश शर्मा और सहायक आपूर्ति अधिकारी डीएस धाकरे और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राजेश जाटव द्वारा नगर पालिका क्षेत्र दतिया में संचालित उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 5-8 में अटैच मां गायत्री, प्राथमिक उपभोक्ता भण्ड़ार वार्ड क्रमांक 20 और 27 में अनियमितता पाई गई.
पीडीएस की दुकानों पर औचक निरीक्षण, गड़बड़ी पाए जाने पर हुई कार्रवाई - पीडीएस दुकानों पर औचक निरीक्षण
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अनियमितता पाए जाने पर की गई कार्रवाई.
दुकानों पर की गई कार्रवाई
इस दौरान उपरोक्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद पाई गईं. दुकान बंद होने का दुकान के मुख्य द्वार पर कोई कारण लिखा हुआ नहीं पाया गया. दुकानों पर शासन द्वारा निर्धारित बोर्डों का प्रदर्शन भी नहीं पाया गया. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार वार्ड क्रमांक 5-8 में अटैच मां गायत्री उपभोक्ता भण्ड़ार वार्ड क्रमांक 20 और 27 में राशन वितरण में अनियमित्ता पाई गई. अनियमित्ता पाई जाने पर उपरोक्त दुकानों के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.