मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलेआम हो रहे रेत खनन पर चला पुलिस का डंडा, सिंध नदी पर बनाए गए अस्थाई पुल को किया ध्वस्त - दतिया में पुल को किया ध्वस्त

दतिया के लांच थाना क्षेत्र में स्थित सिंध नदी में लंबे समय से रेत माफियाओं द्वारा किए जा रहे रेत खनन के लिए अस्थाई रुप से बनाए गए पुल को पुलिस प्रशासन ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया है. साथ ही रेत माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Police action on sand mining in Datia
दतिया में रेत खनन पर पुलिस की कार्रवाई

By

Published : May 30, 2020, 1:03 AM IST

दतिया।धड़ल्ले से रेत का अवैध रुप से उत्खन्न किया जा रहा है. रेत माफिया बिना किसी डर के रेत की सप्लाई कर रहे हैं. रात ढलते ही ट्रक सड़कों पर उतर जाता है. इसी कड़ी में इंदरगढ़ कस्बे से लगे हुए लांच थाना क्षेत्र के कुलेथ गांव में स्थित सिंध नदी में रेत का अवैध खनन किया जा रहा था, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन ने अस्थाई रुप के बनाए गए पुल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया.

मामले की जानकारी लगते ही एसपी अमन सिंह राठौर के निर्देश पर रेत माफिया द्वारा कुलेथ गांव में स्थित सिंध नदी का बहाव रोककर बीचोंबीच अवैध तरीके से रेत भरने के लिए अस्थाई पुल का निर्माण किया गया था, जिसको लेकर पुलिस द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर रास्ते भर में गड्ढे खोदे गए.

रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई

इस पर थाना प्रभारी भानसिंह सिसोदिया ने बताया कि थाना क्षेत्र मे कोई भी रेत खदान नहीं है. रेत माफियाओं ने कुलैथ गांव के पास अस्थाई पुल का निर्माण कर लिया था, जिस पर पुल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया और रास्ते में गड्ढे खोद दिए गए हैं, ताकि आगे इस तरह का अवैध कार्य नहीं किया जा सकें. साथ ही रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details