दतिया। युवक पर गन से फायर करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने 15 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है. अनिल उर्फ नेता यादव को उसके बुंदेला कॉलोनी स्थित घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से घटना में उपयोग किए जाने वाले अवैध हथियार और एक कट्टा समेत कारतूस को बरामद किया गया है.
युवक पर गोली चलाने वाला आरोपी 15 घंटे के भीतर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - अनिल उर्फ नेता यादव
कोतवाली पुलिस ने 15 घंटे के अंदर एक युवक पर फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर..
कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
शनिवार रात के वक्त आरोपी अनिल उर्फ नेता यादव ने फरियादी बृजेश शर्मा पर गन से हमला किया था, जिससे गोली के छर्रे फरियादी को कान, माथेऔर गर्दन पर लगे थे, फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफअतार किया है.