मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: 'घरों' में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 25 हजार का माल बरामद - Home burglary accused arrested

भांडेर पुलिस ने घर में चोरी की वारदात करने वाले आरोपी को 25 हजार रुपये के माल सहित गिरफ्तार किया है.

datia news
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 16, 2021, 3:02 AM IST

दतिया।भांडेर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस ने 25 हजार का माल भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक विगत 12 जनवरी को फरियादिया दीपिका दांगी ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि अज्ञात बदमाश उनके घर में घुसा और लाखों का सामान चोरी करके ले गया. जिस पर भांडेर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की.

भाण्डेर थाना पुलिस

चोरी के मामले में एसपी के निर्देशन एवं एएसपी के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी के पर्यवेक्षण में भांडेर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भूरे उर्फ आजाद खान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरी का माल एक इन्वर्टर, बैटरी, इंडक्शन जब्त किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य मामलों पर भी खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details