मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रोफेसर एसएस गौतम को पद से हटाने की मांग, एबीवीपी ने एसपी को सौंपा ज्ञापन - Bhander Government College

भांडेर शासकीय कालेज में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ एसएस गौतम को पद से हटाने की मांग की गई है. इसके लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसपी को एक ज्ञापन भी दिया है, जिसमें एसएस गौतम पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पढ़िए पूरी खबर...

ABVP gives memorandum
प्रोफेसर एसएस गौतम के विरोध में एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

By

Published : Jul 18, 2020, 12:35 AM IST

दतिया। भांडेर शासकीय कालेज में प्रभारी प्राचार्य के पद पर पदस्थ एसएस गौतम के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि एसएस गौतम ने मुस्कान गौतम नाम की फर्जी आईडी बनाकर ज्ञान की देवी सरस्वती को लेकर अर्मयादि शब्दों का इस्तेमाल किया है.

ज्ञापन में बताया गया है कि बीते साल 26 मई को सेवड़ा गोविंद महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के पद पर रहते हुए प्रोफेसर गौतम ने जिस प्रकार मां सरस्वती को और समस्त नारी जाति को अपमानित करने का प्रयास किया गया. उनके द्वारा मां सरस्वती के लिए अमर्यादित बयान दिया गया था.

प्रोफेसर एसएस गौतम के विरोध में एबीवीपी ने दिया ज्ञापन

अनुराग शर्मा ने बताया कि घटना के दूसरे 27 मई को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में प्राचार्य के खिलाफ आंदोलन किया था, लिहाजा उसे जेल भेजा गया और सस्पेंड किया गया, लेकिन अब एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलदीप यादव जो कि फरियादी हैं, उन्हें डराया धमकाया जा रहता है.

इतना ही नहीं प्रोफेसर के वकील द्वारा कुलदीप यादव के खिलाफ झूठा जमीन विवाद का प्रकरण झांसी में दर्ज करवाया गया. उसी प्रोफेसर को फिर भांडेर कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य बनाया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि जल्द ही प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पद से हटाया जाए. ऐसा नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details