दतिया। जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकी उसके साथ पीछे बैठी युवती गंभीर रुप से जख्मी हो गई है, फिलहाल उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - एक छात्रा की मौत
दतिया जिले में ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, इस हादसे में स्कूटी चला रही छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
ग्वालियर की तरफ से तेज गति से आ रहा ट्रक जैसे ही दतिया में अंधे मोड़ के पास पहुंचा, दूसरी ओर से कॉलेज से लौट रहीं स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मृतका का नाम तपस्या बताया जा रहा है.
जबकि दूसरी छात्रा गीता गंभीर रुप से घायल हो गई है. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि, करीब 50 मीटर तक छात्रा के शरीर के चिथड़े रोड पर फैल गए. वहीं ट्रक के पलटने से रोड पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया.