दतिया।जिले में डकैती और चोरी की बढ़ती वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने इस गैंग पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. लेकिन अपराधी पकड़ से बाहर थे. लेकिन पुलिस ने अब गैंग सदस्यों को धर दबोचा है. इतना ही नहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी जब्त किए है. जो वह लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे.
25 हजार का इनामी गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार भी किए जब्त - अवैध हथियारों के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार
हाल ही में बदमाशों ने जसावली गांव में लूट और सनौरा गांव में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 80 हजार रुपए नकद, बंदूक, 2 देशी कट्टे सहित 7 जिंदा कारतूस और 3 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है.
- गैंग पर पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
26-27 फरवरी की दरमियानी रात जसावली गांव में ज्ञान प्रसाद चौधरी, शीतल प्रसाद चौधरी के घर पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की और हथियारों की नोक पर 1 लाख 30 हजार नगदी और सोने के छल्ले, अंगूठी लूट कर ले गए थे. जिस पर थाना भगुवापुरा में अपराध दर्ज किया गया. टीम का गठन कर लूट डकैती करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की. आरोपियों के कब्जे से लूटे गए ₹1 लाख 30 हजार नकद 2 छल्ले कुल सामान जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार का बरामद किया गया. घटना में एक देसी बंदूक, दो देसी कट्टे 315 बोर, 7 जिंदा कारतूस, 3 मोटरसाइकिल 3 मोबाइल भी बरामद किए हैं.
- लाखों के आभूषण सहित बंदूक जब्त
आरोपी मुकेश चौहान जसावली और उसके दोस्त सीताराम रजक निवासी बड़ा पोरसा ने मिलकर योजना बनाई और अपने रिश्तेदार मुकेश रजक, महेश कुशवाह, पंकज कुशवाह को बुलाया और योजनाबद्ध तरीके से फरियादी ज्ञान प्रसाद चौधरी के घर पर लूट और डकैती की वारदात अंजाम दिया. घटना में महेश कुशवाहा ने एक देसी कट्टा 315 बोर, पंकज कुशवाहा ने एक देसी कट्टा 315 बोर, मुकेश रजक ने एक बंदूक 315 बोर का इस्तेमाल किया. आरोपी सोने के आभूषण आपस में बांट लिए थे. आरोपियों के कब्जे से 1 लाख नकदी और सोने चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है.