दतिया। जिले की विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ पर आज दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ा. यहां कई वीवीआईपी भी माता के दर्शन करने पहुंचे, और दुर्गाअष्टमी के मौके यज्ञ हवन कर, सुख समृद्धि की कामना की.
मां पीतांबरा पीठ मंदिर में दुर्गाष्टमी पर लगी भक्तों की भीड़, लोगों ने की सुख समृद्धि की कामना - दुर्गाष्टमी के दिन लगी भक्तों की भीड़
दतिया जिले के विश्व विख्यात मां पीतांबरा पीठ पर अष्टमी के दिन भक्तों की भारी भीड़ दिखी.
नौ देवियों का नवरात्रि का समय चल रहा था जो कि आज अष्टमी के दिन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समापन हो जाता है. देश की विश्व विख्यात दतिया जिले की मां पीतांबरा पीठ पर इन 9 दिनों में हजारों लाखों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर माता के दर्शन किए. पीतांबरा पीठ पर कई बड़े वीवीआईपी लोगों का आना-जाना भी लगा रहता है और आज अष्टमी के दिन सभी वीवीआईपी यहां पहुचंते हैं और हवन पूर्णाहुति में शामिल होते हैं.
देश व प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए कामना करते हैं, अष्टमी का यज्ञ हवन बहुत ही महत्वपूर्ण एवं मायने रखता है. सभी लोग हवन यज्ञ कर नौ देवियों का आह्वान कर पूर्ण आहुत देते हैं और अपने जीवन और देश की सुख समृद्धी की कामना करते हैं. ये पीठ तांत्रिक कार्यों के लिए भी काफी जाना जाता है, इसलिए अधिकतर लोग धूमावती मां की आराधना और उपासना कर पूजा पाठ करते हैं और अपने कस्ट दूर करते हैं. इसलिए यहां भक्तों का जमकर जमावड़ा लगा रहता है.