मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भांडेर विधानसभा में 72 फीसदी हुआ मतदान, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर - एमपी उपचुनाव से जुड़ी खबरें

दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट के लिए में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से करीब 72 फीसदी मतदान हुआ. इस सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.

BHANDER
भांडेर विधानसभा में 72 फीसदी हुआ मतदान

By

Published : Nov 4, 2020, 12:28 AM IST

दतिया मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव हो चुका है. दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट के लिए में मंगलवार को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. भांडेर में विधानसभा में करीब 72 फीसदी मतदान के साथ वोटिंग खत्म हुई. इस सीट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
भांडेर सीट के लिए 72 फीसदी से ज्यादा हुआ मतदान

मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में दतिया जिले की भांडेर विधानसभा सीट के लिए मंगलवार को मतदान हुआ. मतदान के दौरान सुबह से ही मतदाताओं में काफी अच्छा उत्साह देखने को मिला. सुबह 7:30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने पहुंचकर बढ़-चढ़कर मतदान करने में हिस्सा लिया. और पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुबह 7:30 बजे से 10 बजे तक मतदान 21 फीसदी पर रहा. इसके बाद दोपहर 12 बजे के बाद मतदान 42 फीसदी पहुंच गया. और इसी तरह से मतदान में बढ़त देखने को मिलती रही. दोपहर बाद 3:30 बजे तक मतदान 60 फीसदी पर पहुंच गया. जिसके बाद शाम तक मतदान समाप्त होने के सतह भांडेर विधानसभा सीट पर 72.59% के साथ वोटिंग खत्म हुई.

मतदाताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

इस उपचुनाव में सबसे बड़ी बात ये रही कि जो उत्साह मतदाता में दिखाई दिया वह देखने लायक ही था. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर पूरी तरह से एहतियात बरतकर मतदान कराया गया. मतदान केंद्र पर मतदाता को हाथ में पानी के ग्लास सैनिटाइजर मास्क सोशल डिस्टेंसिंग यहां तक की थर्मल स्क्रीन करने के बाद अंदर मतदान के लिए भेजा जा रहा था. ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके.

बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर

वहीं मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर मतदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाई. यही वजह रही कि मत प्रतिशत 72 के आस पास पहुंच गया. वहीं अगर बात करें तो इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन जो वोटिंग के दौरान हर क्षेत्र में बात करने पर महज भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई देती हुई नजर आ रही है. हर वोटर की मुंह पर यही था की कड़ी टक्कर है जिस तरह से मत प्रतिशत भी सामने आया उसे यही दिखाई दे रहा है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच में कशमकश नजर आ रही है.

किसके सर पर विधायक का ताज ?

कहा ये भी जा सकता है कि भांडेर सीट पर ज्यादा अंतर से जीत दर्ज करते हुए प्रत्याशी नजर नहीं आ रहे हैं. फिलहाल पौने दो लाख मतदाताओं ने भांडेर विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में बंद कर दिया है. लेकिन किसके सर पर विधायक का ताज होगा यह तो आने वाले 10 नवंबर को मत पेटी खुलने के बाद ही पता चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details