मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: मतगणना की तैयारियां पूरी, भांडेर विधानसभा में लगभग 71 फीसदी हुआ मतदान - दतिया

दतिया में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर कुल 71.32 फीसदी मतदान हुआ है.

datia
आयोग कर्मचारियों ने की मतगणना की व्यवस्था

By

Published : Nov 6, 2020, 11:36 AM IST

दतिया। दतिया जिले की भांडेर विधानसभा में 3 नवंबर को एक लाख 25 हजार 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. जिसमें 70 हजार 549 पुरुष, 54 हजार 868 महिलाओं ने वोट डाले हैं. जबकि 3 अन्य मतदाताओं ने भी मतदान में भाग लिया. भांडेर विधानसभा में मतदान का कुल प्रतिशत 71.32 रहा. जिसमें पुरुष 75 प्रतिशत, तो वहीं 67.09 प्रतिशत महिला समेत अन्य मतदाताओं का प्रतिशत 50 रहा. 3 नवंबर को डाले गए मतों की गणना शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में 10 नवंबर को की जाएगी. मतगणना कार्य को संपादित कराए जाने के लिए नियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदान किया जाएगा.

आयोग कर्मचारियों ने की मतगणना की व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details