मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महामारी में उजड़ा परिवार! एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

जिले के चितुवां में कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद झांसी, दतिया और ग्वालियर में इन्हें एडमिट कराया गया था. लेकिन कुछ दिनों बाद यह तीनों जिंदगी की जंग हार गए.

3 member of same family died due to corona
कोरोना से परिवार की तीन लोगों की मौत

By

Published : Jun 6, 2021, 10:50 PM IST

दतिया।कोरोना महामारी ने कई जिंदगी ले ली. दतिया में एक पूरा परिवार ही इस बीमारी से तबाह हो गया. जिले के चितुवां गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई. महज 20 दिनों में ही एक परिवार के तीन सदस्यों ने दम तोड़ दिया.

महिला-पुरुष और एक बुजुर्ग की मौत

दतिया जिला मुख्यालय से तकरीबन 5 किलोमीटर की दूरी पर चितुवां गांव गमजदा है. परिवार में मां, पिता और दादी की कोरोना से मौत हो गई. परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दतिया, झांसी और ग्वालियर में मरीजों का उपचार चल रहा था. लेकिन तीनों को बचाया ना जा सका. परिवार के संतोष राय, रामपाल राय और पार्वती बाई, इन तीनों की कोरोना से मौत हो गई. 75 वर्षीय दादी पार्वती 10 मई को, तो वहीं 56 वर्षीय संतोष राय 27 मई और 46 वर्षीय रामपाल राय की 29 मई को मौत हो गई.

इस ग्राम पंचायत ने कोरोना से ऐसे जीती जंग, जानें

परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना

देशभर में कोरोना का कोहराम इस कदर कहर बनकर टूटा है कि कई परिवार उजड़ गए. जानलेवा कोरोना ने कई हंसती खेलती जिंदगियों को निगल लिया. कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें कोई नहीं बचा. दतिया के ग्राम चितुवां में कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. जिसके बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है, लोग डरे सहमे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details