दतिया। जिले की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं उसका साथी जंगल का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए.
बुधवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की मोस्ट वांटेड अनिल रावरी हथियारबंद गिरोह के साथ जिगना के खमेरा मंदिर के बीचो बीच ग्राम विजयपुर के जंगल में डकैती डालने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस अधीक्षक ने स्पेशल टीम का गठन कर घेराबंदी की, पुलिस को अनिल रावरी अपने साथियों के साथ आता दिखा.
25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी भी दी लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी हमला करते हुए फायरिंग शुरु कर दी, कुछ घंटों के बाद एक बदमाश ने आत्मसमर्पण की बात कही, वहीं अन्य साथी मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए. जिनकी तालाश की जा रही है.
पुलिस ने इनामी बदमाश अनिल रावरी, सतीष उर्फ राममिलन यादव को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का खुलासा प्रेस कांफ्रेंस से किया.