मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

20 चोरी हुए मोबाइल पुलिस ने किए रिकवर, मलिकों को लौटाए - Datia Superintendent of Police Aman Singh Rathore

दतिया पुलिस की टीम ने सायबर सेल की मदद से चोरी हुए 20 मोबाइल रिकवर किए है, जिन्हें इनके मालिकों के सुपुर्द किया गया है.

Datia
मलिकों को लौटाए मोबाइल

By

Published : Jan 29, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Jan 29, 2021, 9:00 AM IST

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा गुम मोबाइल आवेदनों के निराकरण और मोबाइल फोन की रिकवरी हेतु जारी निर्देशों पर पुलिस के द्वारा सायबर सेल पुलिस टीम दतिया ने शहर व आस-पास के थाना क्षेत्रांतर्गत गुम होने वाले 20 एंड्रॉयड मोबाइल रिकवर किए है, जिनकी कीमती करीबन तीन लाख बताई जा रही है. इसमें कई नामी कंपनी के मोबाइल सायबर सेल पुलिस टीम दतिया द्वारा रिकवरी किए गए.

मलिकों को लौटाए मोबाइल

इन रिकवर किए गए सभी मोबाइल फोन को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वार मालिकों व आवेदकों को मोबाइल फोन सुपुर्द किए गए. मोबाइल मिलने से आवेदकों के चेहरे पर खुशी नजर आई. मेहनत व लगन से उक्त मोबाइलों की रिकवरी में उनि नरेन्द्र सिहं परिहार, प्रभारी सायबर सेल आर अनिल बगरैया, आर शुभम यादव, आर प्रवेन्द्र यादव, आर दीपेश भार्गव , आर अभिषेक जाट, आर रविन्द्र भदौरिया का सराहनीय योगदान रहा.

Last Updated : Jan 29, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details