मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी के दौरान 2 पक्षों में झड़प, एक युवक की मौत - शादी समारोह में 2 पक्षों के बीच विवाद

दतिया के कुठौंदा गांव में शादी समारोह में 2 पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें 19 साल के युवक की मौत हो गई.

2 parties clash during marriage, young man dies
शादी के दौरान 2 पक्षों में झड़प, युवक की मौत

By

Published : May 26, 2021, 8:55 AM IST

दतिया। जिले के सेवड़ा अनुभाग के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुठौंदा गांव में कुशवाह समाज में एक शादी समारोह का कार्यक्रम में चल रहा था कि तभी शादी समारोह में भात चढ़ाने को लेकर विवाद हो गया और मंडप की रस्मों के दौरान शराब पीने के बाद विवाद पर दूल्हे के परिवार और पड़ोसियों में जमकर मारपीट हो गई, झगड़ा इतना बढ़ा कि 4 लोगों ने एक युवक की लात घूंसों से मारकर हत्या कर दी.

इस घटना में 19 साल के हिम्मत सिंह कुशवाहा की मौत हो गई, इंदरगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं पुलिस ने दूल्हे सहित 4 लोगों के खिलाफ हत्या के बजाय गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. इंदरगढ़ थाना पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

खूनी संघर्ष में बदला बच्चों का झगड़ा, चाकूबाजी में पांच लोग घायल

जिसमें आरोपी महेंद्र सिंह, पंजाब सिंह, भवानी सिंह, निलेश सिंह के ऊपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, घटना के बाद से सभी आरोपी मौके से फरार हो गए, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details