मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में ट्रक की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक घायल - road accident in datia

दतिया जिले के सेवड़ा चुंगी बाइपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई.

Sabotage with truck
ट्रक के साथ तोड़फोड़

By

Published : Jun 3, 2020, 3:25 PM IST

दतिया। सेवड़ा चुंगी बाइपास मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवार युवकों को रौंद दिया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य घायल का इलाज अभी जारी है. जानकारी के अनुसार तीनों युवक बाइक में पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, तभी इंदरगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक 15 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में घायल हुए अन्य दो युवकों को जिला अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर चक्काजाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी प्रदर्शनकारियों की झड़प हो गई. इस दौरान लोगों ने प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बुलाने की मांग की है.

घटना के बाद हाइवे पर लोगों ने जाम लगा दिया, जो अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी की समझाइश पर स्थानीय लोगों ने खोल दिया. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं दो युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. घटना से ग्रामीणों में बहुत आक्रोश है. सभी जल्द से जल्द ट्रक चालक को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details