दतिया।जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है. जहां एक दिन पहले ही 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, वहीं आज 17 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सभी कंटेनमेंट जोन से दूर और सतर्क रहे.
सैंपल की संख्या के साथ संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है. जानकारी के अनुसार, डीआरडीई जीआरएमसी में जांच के लिए भेजे गए 204 सैंपल की रिपोर्ट मिली है, जिसमें से 35 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, वहीं आज आई रिपोर्ट में फिर से 17 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. पहले कोरोना संक्रमित निकले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इतनी बड़ी संख्या कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. देखते ही देखते अधिकारियों ने बड़ोनी, भांडेर और अन्य इलाकों में एंबुलेंस भेजने की व्यवस्था की. इन मरीजों के साथ ही अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 302 पहुंच गई है.