दतिया। जिले में अलग-अलग थाना पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की, जिसमें पहली कार्रवाई गोराघाट पुलिस ने की, जिसमें बदमाश धर्मेन्द्र दांगी को उपरांय गांव से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. ये कार्रवााई प्रशिक्षु डीएसपी रितेश कुमार सिंह और गोराघाट थाना प्रभारी दर्शन शुक्ला द्वारा की गई है.
दूसरी कार्रवाई
जिगना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से सात पेटी अवैध देसी शराब बरामद किया है. पुलिस ने अरविंद सेन, निवासी जिगना को 7 पेटी अवैध देसी शराब सहित एक बाइक के साथ पकड़ा है. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति और एसडीओपी के निर्देश में जिगना पुलिस ने की है.
तीसरी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर अपराधियों पर नकेल कसने हेतु चलाये अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति एवं एसडीओपी बड़ौनी धर्मेंद्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना सिनावल पुलिस ने फरार चल रहे इनामी अपराधी कमलेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है.
चौथी कार्रवाई
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर लूट डकैती और आर्म्स एक्ट के दूरसड़ा व सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अलग-अलग तीन वांरट में 9 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश दामोदर उर्फ खिल्लू को ग्वालियर बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है. जिस पर दस हजार का इनाम घोषित था.
पांचवी कार्रवाई
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिडोरा व घूगसी गांव में संचालित जुए के फड़ से 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके पास से 23 हजार 500 रुपए की नकदी व 6 मोबाइल और ताश की गड्डी भी बरामद किया है.