दतिया। बड़ौनी पुलिस और आबकारी कि संयुक्त कार्रवाई में गांव सहदोरा में कच्ची शराब जब्त कर लहान भट्टी नष्ट किया गया.
कच्ची शराब और लहान किया नष्ट
दतिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य के नेतृत्व में आबकारी ने गांव सहदोरा में पुष्पेंद्र परमार, ब्रजेन्द्र परमार के घर से 135 लीटर लहान,25 लीटर हाथ भट्टी और कच्ची शराब भट्टी व शराब निर्माण के अन्य सामान जब्त कर नष्ट करने का काम किया.