किसकी सरकार: भांडेर विधानसभा सीट पर ताल ठोक रहे हैं कुल 13 उम्मीदवार - किसकी सरकार
भांडेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 21 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं, जिसके बाद अब चुनावी मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं.
किसकी सरकार
By
Published : Oct 23, 2020, 9:04 AM IST
दतिया।मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है.भांडेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 21 में नाम वापसी के बाद अब चुनाव मैदान में 13 उम्मीदवार बचे हैं.
उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह
ये प्रत्याशी आजमा रहे है भांडेर से अपनी किस्मत
दतिया जिले की भांडेर सुरक्षित विधानसभा सीट पर इस बार कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. नाम वापसी के बाद जो 13 उम्मीदवार बचे हैं उनके चुनाव चिह्न और पार्टी इस प्रकार हैं
प्रत्याशी का नाम
पार्टी
चुनाव चिन्ह
फूल सिंह बरैया
इंडियन नेशनल कांग्रेस
हाथ
रक्षा संतराम सरोनिया
भारतीय जनता पार्टी
कमल
महेन्द्र बौद्ध
बहुजन समाज पार्टी
हाथी
अशोक पवार (बंशकार)
समता समाधान पार्टी
बिजली का खंभा
रामदयाल प्रभाकर
वंचित बहुजन आघाड़ी
गैस सिलेंडर
उत्तम सिंह
निर्दलीय
अलमारी
ऊदल सिंह ठाकुर
निर्दलीय
चाबी
चन्द्रभान सिंह
निर्दलीय
सेब
चन्द्रशेखर
निर्दलीय
एयर कंडीशनर
जगन्नाथ प्रसाद
निर्दलीय
डंबल्स
मोहर सिंह
निर्दलीय
ऑटो-रिक्शा
रघुवीर रवि बंशकार
निर्दलीय
बल्ला
स्वदेश कुमार
निर्दलीय
चप्पलें
मुख्य मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार रक्षा संतराम सरोनिया और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे फूल सिंह बरैया के बीच माना जा रहा है. बीएसपी प्रत्याशी महेंद्र बौद्ध भी पूरी ताकत के साथ चुनौती पेश कर रहे हैं.