मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में अवैध हथियारों के साथ 12 बदमाश पकड़े, बडौनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

दतिया में अवैध हथियारों के क्रेता और विक्रेताओं पर बडौनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 हथियारबंद बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

Badauni Police in Datia
दतिया में बडौनी पुलिस

By

Published : Jul 23, 2020, 3:29 AM IST

दतिया।बडौनी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों पर बड़ी वारदातों को अंजाम देने जा रहे 12 हथियार बंद बदमाशों को पकड़ा है. इनके पास से 5 पिस्टल, 2 रिवाल्वर, 2 अधिया बन्दूक, 5 कट्टे सहित 315 बोर के 15 कारतूस, 32 बोर के 12 कारतूस, 6 खाली खोके, 18 मोबाईल, 02 मोटर साईकिल और दस हजार रूपए नगद जब्त किए हैं.

बड़ौनी थाना प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने डकैती डालने से पहले ही आरोपी वेटु खान निवासी सायनी मौहल्ला, रमेश कुशवाहा सेवढा चुंगी, गुलाब अहिरवार कुम्हेडी, राहुल अहिरवार महुआ, मनोज परिहार बगैदरी और शेरु कुशवाहा सेवढा चुंगी नाम के बदमाशों को पकड़ा लिया. एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एरई सरपंच के घर डकैती डालने की योजना बना रहे थे. वहीं मुखबिर की सूचना द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने 6 हथियार बंद बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी दीपक माली, विकाश बाल्मीक, जितेंद्र सेन, भगवान दास कुशवाहा, सोनू सेन, सादिक अली को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस महानिरीक्षक चम्बल रेंज के माध्यम से थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा और उनकी टीम को 30 हजार रुपए नगदी ईनाम दिलाने की घोषणाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details