दतिया।जिले में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को कांग्रेस नेता मुरारी गुप्ता की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. जिला स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दतिया में कोरोना से पिछले 2 दिनों में 11 मौतें हुई हैं. साथ ही दतिया में वायरस से अब तक 5122 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 3554 कोरोना मरीज ठीक होने के बाद जिले में अब कोरोना के 1630 एक्टिव केस हैं.
- पिछले 2 हफ्तों में बढ़े मौत के आंकड़े
जिला में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा पिछले 2 हफ्तों में काफी बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान जान गवाने वाले अनीशा बेगम बुंदेला कालोनी, कविता रावत भदोना, मुन्ना गुप्ता, शांति देवी इंदरगढ़, विमला देवी उचियां का कोराना नियमों के तहत अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमित कुंजनपुरा निवासी शिक्षक संदीप त्रिपाठी की मौत भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही हो गई थी.