मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, कई अपराधों को किया कबूल - 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

हत्या व लूट की वारदात को अंजाम देने वाला 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार हुआ है, पुलिस की पूछताछ में कई अपराधों को कबूला है.

criminal arvind yadav arrested
10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Sep 12, 2020, 8:28 PM IST

दतिया। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर द्वारा विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 10 हजार के इनामी बदमाश अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी बड़ौनी रविन्द्र शर्मा और धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर की संयुक्त कार्रवाई में हत्या एवं कई लूटों की वारदातों को अंजाम देने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी अरविंद यादव को गिरफ्तार किया गया है.

धीरपुरा थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पंचम कवि की टोरिया के पास कुछ बदमाश संगीन वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने दबिश देकर इनामी बदमाश अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाकी बदमाश जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. उनकी तलाश की जारी है. पकड़े गए बदमाश अरविंद ने पूछताछ में कई पुरानी वारदातों को अपने साथियों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details