दमोह। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. देर रात पत्नी से मिलने पहुंचे एक युवक को उसके पति ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अवैध संबंध के शक में हत्या, पत्नी से मिलने पहुंचे युवक को पति ने उतारा मौत के घाट - दमोह में एक युवक की हत्या
दमोह जिले के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई, आरोपी को शक था कि मृतक का उसकी पत्नी से अवैध संबंध है.
दमोह न्यूज
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आरोपी अपनी पत्नी के साथ रहता था, वहीं देर रात एक युवक उसकी पत्नी से मिलने पहुंचा था, तभी इसकी भनक उसे लग गई और आक्रोश में उसने युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि आरोपी को अपनी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध होने का शक था. जब मृतक देर रात उसके घर पहुंचा था, तभी उससे उसका विवाद हो गया. इसी दौरान आरोपी ने उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर मौत की नींद सुला दिया.
Last Updated : Feb 12, 2020, 2:24 PM IST